मेष राशिफल 2021

मेष राशिफल 2021 Mesh Rashifal 2021

मेष राशिफल 2021 (Mesh Rashifal 2021) आपके लिए कई अच्छे बुरे प्रभाव देने वाला होगा । वैदिक ज्योतिष के माध्यम से मेष राशि के जातकों के जीवन मे आने वाले नए साल मे क्या परिवर्तन होगा , और उन्हे किस छेत्र मे कामयाबी मिलेगी । तो अब हम बात करते हैं की इस आने वाले नए साल मे व्यक्ति को बहुत ही उत्साह , अपने जीवन मे कई तरह के अच्छे बुरे बदलाव देखने को मिलेंगे । इस वर्ष मेष राशि के जातक अपने अपने कई छेत्रों में वर्षों से अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने मे सफल रहेंगे उन्हे न केवल अधूरे कार्यों मे सफलता मिलेगी बल्कि उन्हे नए कार्यों मे भी सफलता प्राप्त होगी । जो लोग नौकरी करते हैं उन्हे इस वर्ष 2021 मे उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है ,और उन्हे इस वर्ष अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा जिससे वे अपने करियर मे तेजी से आगे बढ़ते हुए नजर आएँगे । इस वर्ष 2021 में आपको कई बड़े  महत्वपूर्ण निर्णय भी लेने पड़ सकते हैं जो आपको मानसिक तनाव भी दे सकते हैं लेकिन इस वर्ष आपको अपने सभी कार्य तनाव मुक्त होकर करने से ही सफलता मिलेगी । व्यापार से जुड़े लोगों को इस वर्ष निराशा साहनी पड़ सकती है  जिसका कारण है शनि देव महाराज आपसे कठिन परिश्रम करवाकर आपकी परीक्षा ले सकते हैं । { आप पढ़ रहे है मेष वार्षिक राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }

वैदिक ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के लोगों के बीच मे यह वर्ष आर्थिक संकोच से मिश्रित परिणाम लेकर आएगा , क्योंकि इस वर्ष की शुरुआत में आपकी जन्म कुंडली के लिए धन हानि होने के योग बनेंगे , इसी के साथ बीच में गुरु बृहस्पति के गोचर के दौरान आपको ज्यादा से ज्यादा धन लाभ होने के योग बने हुए हैं  । लेकिन इस वर्ष 2021 मे यह भी हो सकता है की आपको अपनी बीमारी के कारण धन खर्च करना पड़ सकता है । अगर हम राहू की बात करें तो यह आपके जीवन के लिए इस वर्ष अच्छा साबित होगा परंतु शिक्षा से जुड़े लोगों का राहू इस वर्ष ध्यान भटकाने का कार्य करेगा जिससे इस वर्ष विध्यार्थियों के जीवन मे पढ़ाई की समस्या आने की संभावना है । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }

इस वर्ष 2021 मे यदि हम फलादेश की बात करें तो हमे इसके न ज्यादा अच्छे और न ज्यादा बुरे सांकेट मिल रहे हैं यह फलादेश छात्रों के जीवन मे इस वर्ष की सुरुवात और अंत मे बेहद अच्छा रहने वाला है जोकी इस समय विध्यार्थियों को अपनी परीक्षा मे सफलता प्राप्त होगी जिससे उनके शिक्षक और परिजन बेहद प्रसन्न होंगे । 

इस वर्ष 2021 मे कर्मो का फल देने वाले शनि देव मेष राशि के दसम भाव मे बिराजमान रहेंगे जिससे आपको अपने करियर मे इस वर्ष मेहनत बहुत ज्यादा करनी पड़ेगी और ये शनि देव आपके पारिवारिक जीवन मे भी इस वर्ष कुछ समस्याओं को बढ़ावा दे सकते हैं । इस वर्ष 2021 मे आपको अगस्त महीने तक पारिवारिक सुख मिलने मे थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं । इस वर्ष यह भी हो सकता है की आपको अपने कार्य के चलते अपने परिवार से दूर जाना पड़ सकता है जिससे आपका निजी जीवन सबसे ज्यादा प्रभावित होगा ।

इस वर्ष आपके माता-पिता और भाई बहनों के लिए समय ज्यादा अच्छा नही रहेगा । अगर आपकी शादी हो चुकी है तो आपके लिए इस वर्ष का समय थोड़ा कम अनुकूल रहने वाला है , क्योंकि आपके और जीवन साथी के बीच किसी कारण तनाव बना रहेगा । यह सब वर्ष की सुरुवात मे सप्तम भाव मे पड़ रही शनि की दृष्टि के कारण होगा । इस वर्ष आप और आपका जीवन साथी एक दूसरे की भावनाओं को न समझते हुए अपने ऊपर गुस्से को खुद पर हावी होने देंगे । इस वर्ष का समय आपकी संतान के लिए काफी अच्छा है , उन्हे अपने कार्यछेत्र मे कामयाबी मिलेगी जो तारीफ करने लायक होगी । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }

कर्मफलदाता ग्रह शनि देव इस वर्ष आपके दसम भाव में विराजमान रहेंगे जो करियर में मेहनत कराएँगे लेकिन आपके पारिवारिक जीवन के लिए कुछ  बढ़ाएंगे। वर्ष की शुरुआत से अगस्त तक आपको पारिवारिक सुख मिलने में मुश्किलें आ सकती हैं। संभावना है कि कार्य के चलते आपको उनसे दूर जाना पड़े, जिससे आपका निजी जीवन सबसे ज्यादा प्रभावित दिखाई देगा। माता-पिता और भाई-बहनों के लिए समय अच्छा नहीं रहेगा। 

ऐसा वर्ष की शुरुआत सप्तम भाव पर पड़ रही । आप दोनों एक दूसरे की भावनाओं को न समझते हुए केवल अपने गुस्से को खुद पर हानि होने देंगे। संतान के लिए समय अच्छा है, उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और उनका प्रदर्शन भी क़ाबिले तारीफ़ रहने वाला है। { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }

इस वर्ष 2021 मे प्रेम में पड़े लोगों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा और आपका इस वर्ष 2021 मे प्रेम विवाह भी संपन्न हो सकता है । आपका प्रिय आपके लिए मददगार साबित होगा , जिससे आपको बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा । आप इस वर्ष अपने प्रेमी के साथ कही घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं , लेकिन इस समय आपको ये ध्यान रखने की ज़रूरत होगी कि प्रेमी के साथ समय बिताते वक़्त इधर-उधर की बातों को बीच में न लाए ।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार 2021 का यह अनुमान है कि सेहत में इस वर्ष सुधार आएगा और यह भी संभव हो सकता है कि आपको अपने किसी पुराने बीमारी ( रोग ) से छुटकारा मिल सकेगा । इस वर्ष आपको छोटी-मोटी शारीरिक समस्याओं के अलावा कोई बड़ी बीमारी नहीं होगी । इसके लिए वर्ष की शुरुआत से ही आपको आपने खान-पान का भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }


मेष वार्षिक राशिफल 2021 करियर

मेष राशि के जातक इस वर्ष 2021 मे अपने करियर के क्षेत्र में बहुत ही अच्छे परिणाम देखेंगे वो इसलिए क्योंकि इस वर्ष 2021 मे शनि देव आपकी राशि मेष से दसम भाव में पूरे वर्ष भर बैठे रहेंगे , जो आपको पूरे वर्ष  शुभ फल देते रहेंगे , और आप पर शनि देव की शुभ दृष्टि भी पूरे वर्ष पड़ती रहेगी । इसलिए ऐसे में शनि देव का यह प्रभाव आपके लिए सबसे अच्छा साबित होगा ।

इस वर्ष ग्रहों की स्थिति ऐसे समय मे आपको पहले के अनुसार अच्छे परिणाम प्रदान कराएगी , जिससे आप अलग-अलग छेत्रों में लोगों की मदद लेते हुए , अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा करने में सफलता भी प्राप्त करेंगे । आपको इस वर्ष विदेशी संपर्कों से जुड़ने का मौका मिलेगा । साथ ही आपके कार्य क्षेत्र में आपके साथ कार्य करने वाले लोगों का साथ भी मिलेगा ।

आपको विदेशी सूत्रों से अपनी बातचीत बढ़ाने के लिए और फिर उनसे अच्छा लाभ प्राप्त करने के लिए अपने प्रयास निरंतर जारी रखने होंगे । जिससे आप मिलने वाले लाभों से बंछित न रहें । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }

यदि आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने वाले हैं तो , आपकी कुंडली के दसम भाव में शनि और बृहस्पति की क्रपा होने से आपके कार्य क्षेत्र में आपको अच्छे पदों की प्राप्ति होती रहेगी । जिससे आपके मालिक और आपके साथ कार्य करने वाले लोग बहुत प्रसन्न नज़र आएँगे ।

हालांकि इस वर्ष की शुरुआत से अप्रैल के बीच आपको थोड़ी परेशानी महसूस होगी लेकिन उन परेशानियों का सामना करने की शक्ति भी प्राप्त होंगी । क्योंकि इस समय यह डर बना रहेगा कि कोई बड़ा आरोप आप पर न लग जाए , जिससे आपकी पहचान और व्यवहार सब खराब हो जाएगा । यदि आप व्यापार करते हैं तो , इस वर्ष की शुरुआत में  शुक्र ग्रह आपकी जन्म कुंडली मे स्थित अष्टम भाव में बिराजमान होने के कारण व्यापारियों को थोड़ा बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है ।

हालांकि इस वर्ष आप व्यापार का विस्तार करने और व्यापार में लाभ के लिए नई राणिनीति बनाते भी दिखाई देंगे जिसके चलते भविष्य में आप इन्हीं रणनीति से  नए अवसरों से आपको लाभ मिलने की उम्मीद बनती दिखाई दे सकती है । इस वर्ष 2021 में आपके जीवन मे कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 } 


मेष राशिफल 2021 आर्थिक

इस वर्ष 2021 मे मेष राशि के जातकों के आर्थिक जीवन की बात करें तो , उसके लिए यह वर्ष सामान्य से थोड़ा कम अच्छा रहेगा । यदि वैदिक ज्योतिष के अनुसार देखा जाए तो वर्ष 2021 का पूर्वानुमान है कि आपके जीवन में बहुत सी चुनौतियाँ आएँगी , जो आपको परेशानियों के कटघरे मे खड़ा कर सकती है । इस वर्ष 2021  की शुरुआत में आर्थिक मामलों में कमज़ोरी देखने को मिलेगी ।

हालांकि  इसके बावजूद भी आप अपने आर्थिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपनी मेहनत के हिसाब से तरक्की करते हुए नजर आएँगे । आपके लिए इस वर्ष 2021 मे अप्रैल से सितंबर का समय अच्छा रहेगा । क्योंकि इस समय गुरु बृहस्पति आपकी राशि के एकादश भाव में बैठे नज़र आएँगे , जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा और आपकी आमदनी मे बहुत अधिक इज़ाफा भी देखने को मिलेगा ।

आपकी कुंडली मे स्थित गुरु बृहस्पति इस समय आपकी कई मानसिक परेशानियां भी दूर करते हुए नज़र आएँगे । इस वर्ष 2021 मे सितंबर से नवंबर के मध्य मे आर्थिक स्थितियों में उतार-चढ़ाव फिर से देखने को मिल सकता है , जिससे आपका मानसिक तनाव फिर से बढ़ता हुआ नजर आएगा । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }

इसके बाद आपका दिसंबर महीने से अच्छा समय फिर से शुरू हो जायगा । इस महीने मे आपको धन कमाने के कई अवसर भी प्राप्त होंगे । हालांकि आपको इन सभी अवसरों को अपनी चालाकी के साथ , बेहद सोच-समझकर इस्तेमाल करने की आवश्यकता होगी , तभी आप उनसे लाभ प्राप्त कर सकेंगे , अन्यथा आपकी जगह कोई तीसरा बाजी मार सकता है ।

इस वर्ष दिसम्बर महीने मे ग्रहों का गोचर हमे इस ओर संकेत करता है की आप इस समय बीमार भी रह सकते हैं , जिससे आपके ख़र्चों में भी काफी इज़ाफा होगा और आपको आर्थिक तंगी भी महसूस होगी । ऐसे में समय रहते कोई अच्छी हेल्थ पॉलिसी अवश्य ले लें जिससे आपके जीवन मे आने वाले संकटों से लड़ने मे आपको मदद मिल सके । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }


मेष राशिफल 2021 शिक्षा

वैदिक ज्योतिष के अनुसार इस वर्ष 2021में मेष राशि के जातकों का शिक्षा के क्षेत्र में जो लोग पढ़ाई कर रहें है उन्हें मिश्रित परिणाम देखने को मिलेंगे क्योंकि वर्ष की शुरुआत में यानि जनवरी से मार्च तक के महीने तक पढ़ाई करने वाले कई छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा और उन्हें अपनी शिक्षा के शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे । ऐसे समय में आपको अपनी मेहनत पर भरोसा करके और अधिक कठिन परिश्रम करते रहने की आवश्यकता होगी ।

आप इस वर्ष 2021 में अपनी बुरी आदतों और खराब संगत की ओर ज्यादा ध्यान ना दे और ना ज्यादा किसी से लगाव रखें , अपने काम से काम रखने की कोशिश करें जिससे आपका भविष्य मजबूत हो सके । लेकिन फिर मार्च महीने के बाद अप्रैल महीने में आपकी परिस्थितियां कुछ खराब हो सकती है और यह भी संभावना हो सकती है कि आपको अपने कई विषयों को समझने में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़े जो आपको बहुत परेशान कर सकती हैं ।

आप इस समय अप्रैल के महीने में अपने निजी जीवन में चल रही उथल पुथल से खुद को निकाल पाने में असफल हो सकते हैं जिससे आपका मन पढ़ाई में नहीं लगेगा । लेकिन अगर आप निरंतर उन समस्याओं से लड़ते रहे तो आपको सफलता अवश्य प्राप्त हो सकती है । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }

वैदिक ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2021 में अप्रैल महीने के बाद मई से जुलाई के महीने में आपको अपनी स्थितियों में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा । यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस वर्ष 2021 में उसके लिए नवंबर का समय सबसे बेहतरीन रहने वाला है । इस समय शनि देव की कृपा आप पर बनी रहेगी जिससे वे आपको सफलता की ओर ले जाएंगे , जिनकी कृपा से नवंबर महीने में आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी ।

इस वर्ष मंगल देव का गोचर 6 सितंबर से 22 अक्टूबर के दौरान , आपकी राशि मेष के छठे भाव में होगा । इस समय नवंबर महीने में छात्रों को भरपूर सफलता प्राप्त होगी इसके साथ ही आपके एकादश भाग में मौजूद ( गुरु ) बृहस्पति भी आपको अच्छे परिणाम देंगे । इसलिए यदि आप विदेश जाने का सपना देख रहे हैं तो इस वर्ष यह सपना आपका पूरा हो सकता है ।

आपकी पंचम राशि में ( गुरु ) बृहस्पति की ये शुभ दृष्टि, आपको मनपसंद स्कूल और कॉलेजों में दाख़िला दिलाने का कार्य करेगी । जिससे आपको बहुत खुशी मिलेगी । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }


मेष राशिफल 2021 पारिवारिक जीवन

वैदिक ज्योतिष के अनुसार इस वर्ष 2021 आपका पारिवारिक जीवन थोड़ा कम अच्छा रहने वाला है जिसकी वजह है आपके ऊपर शनि देव की दृष्टि रहेगी वो इसलिए क्योंकि शनि देव आपको आपके कर्मों के हिसाब से फल देंगे और इस पूरे ही वर्ष आपकी राशि के चौथे भाव पर शनि देव की दृष्टि रहेगी जिससे आपको पारिवारिक सुख में थोड़ी कमी महसूस होगी ।

इस दौरान आप खुद को बेहद अकेला महसूस करेंगे और यह भी संभव है कि आपको किसी कारणवश अपने घर से दूर भी जाना पड़े जिसका कारण यह भी ही सकता है कि आपको अपने कार्य की वजह से अपने परिवार से दूर जाना पड़ सकता है । लेकिन जब आप अपने घर से दूर ज्यादा दिन तक रहेंगे तो आपको अपने घर-परिवार का सहयोग नहीं मिल पाएगा जिससे इसके चलते आपके स्वभाव में एक चिड़चिड़ा पन भी देखने को मिलेगा ।

आपको अपने कार्य क्षेत्र में भी काम की अधिकता के कारण अपने परिवार के लोगों को समय देने के लिए आपके पास समय नहीं होगा , जिससे आपके घर वाले भी आपसे नाराज़ हो सकते हैं । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }

इस साल 2021 में मेष राशि के जातकों के लिए जुलाई और अगस्त का महीना परिवार के साथ नोक झोंक भरा साबित हो सकता है । इसके दौरान माता-पिता को भी स्वास्थ्य से जुड़ा किसी तरह का कष्ट हो सकता है । ऐसे समय में उनके कष्ट को न बढ़ाते हुए जातकों को अपने सभी विवादों को सुलझाने के लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता होगी ।

हालांकि इस वर्ष ग्रहों का गोचर आपके लिए ख़ुशी के समाचार लेकर आएगा और सितंबर से नवंबर में परिस्थितियों में कुछ सुधार देखने को भी मिलेगा और आप इस महीने अपने परिवार की स्थिति को समझने की कोशिश करते हुए नजर आएँगे ।

इस दौरान आपके भाई-बहनों को कुछ समस्याएं हो सकती है क्योंकि संभावना है कि कार्य क्षेत्र में उन्हें किसी प्रकार की कोई हानि हो और इसके साथ ही आपको उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखने की सलाह दी जाती है । क्योंकि आप उनके स्वस्थ को भली भांति समझ पाएंगे । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }


मेष राशिफल 2021 वैवाहिक जीवन

वैवाहिक जीवन की बात करे तो इस वर्ष 2021 में शादी सुदा लोगों के लिए यह पूरा साल थोड़ा कम अच्छा रहने वाला है क्योंकि आपकी राशि मेष में वर्ष 2021 की शुरुवात से ही मंगल देव अपना निवास ( विराजमान ) कर रहें हैं । और इसके साथ ही इस समय शनि देव की दृष्टि भी आपकी राशि मेष से सप्तम भाव में रहेगी ।

जिसके चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव बना रहेगा । इस वर्ष 2021 में आपके अपने जीवन साथी के साथ विवाद होते रहेंगे । और इसके साथ ही आप दोनों में अपने किसी पुराने राज को लेकर नोकझोक की संभावना बनी रहेगी । इस वर्ष 2021 में शुक्र देव भी 21 फरवरी से 17 मार्च के बीच आपकी राशि के एकादश भाव में प्रवेश कर रहे हैं ।

जिससे इस दौरान आपको अपने वैवाहिक सुख की अनुभूति होगी , क्योंकि शुक्र देव भौतिक सुखों के कारक होते हैं । ऐसे में आपकी राशि के ग्यारहवें भाव में उनकी उपस्थिति आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अन बन को खत्म कर,आप दोनों के मान-सम्मान में बढ़ावा कराने का कार्य करेगी । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }

हालांकि इस वर्ष आपकी मां से आपके जीवन साथी का तालमेल का अभाव देखा जाएगा । इस दौरान यह भी संभव हो सकता है कि आपकी माता और आपके जीवनसाथी के बीच मतभेद उत्पन्न हो जाएं , जिसके चलते आप अपनी माता की तरफदारी करते भी दिखाई देंगे और यदि आप ऐसा करते हैं तो आप अपने जीवनसाथी को भी क्रोधित कर सकते हैं ।

इसलिए आपको बहुत ही सोच समझ कर फैसला लेने की जरूरत होगी । वैदिक ज्योतिष के अनुसार की गई गणना के अनुसार आपके लिए अप्रैल में स्थितियों का सुधार देखने को मिलेगा  , जो सितंबर तक बरकरार रहेंगी । इस दौरान आपका दांपत्य जीवन भी उत्तम रहेगा । इस समय आपकी संतान को उपलब्धि हासिल होगी ।

जिससे दांपत्य जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे । अप्रैल से सितंबर के मध्य आपको जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा । ऐसे में अगर मुमकिन हो तो आप उनके साथ कहीं बाहर खाने पर जाएं या उन्हें कोई उपहार भेंट करें । इस पूरे वर्ष में यदि आपका जीवनसाथी वाहन चलाता है तो , उनके साथ किसी प्रकार कि दुर्घटना हो सकती है । ऐसे में इस समय आप उनका बहुत अच्छे से ध्यान रखें , ताकि वे आपकी कमी महसूस न करें । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }


मेष राशिफल 2021 प्रेम जीवन

वैदिक ज्योतिष के माध्यम से इस वर्ष 2021 मे प्यार में पड़े जातकों को अपनी लव लाइफ मे अच्छे फल देखने को मिलेंगे । परंतु वर्ष 2021 की शुरुआत आपकी इच्छा अनुसार अनुकूल नहीं रहेगी । लेकिन अप्रैल महीने से सितंबर महीने तक का समय आपके लिए और आपकी लव लाइफ के लिए बेहद अच्छा और उत्तम साबित होगा ।

इस दौरान यदि आप दोनों एक दूसरे के प्रेम वासना मे लिप्त नजर आएँगे तब आप दोनों विवाह करने का फैसला बिना किसी सलाह के ले सकते हैं । इस वर्ष आप अपने प्रेमी के साथ हर पल का आनंद लेंगे और ये वर्ष 2021 आप में और आपके प्रेमी के अंदर एक नई ताज़गी और खुशी एहसास दिलाएगा । जिसकी वजह से  आप दोनों किसी अच्छी मनचाही यात्रा पर जाने का भी प्लान कर सकते हैं । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }

इस वर्ष 2021 के नवंबर महीने के बीच आप दोनों को कुछ सावधानी बर्तने की आवश्यकता पड़ेगी , क्योंकि इस समय आपके प्रेमी के घरवालों को आप दोनों के बारे मे कुछ बातें पता चल सकती हैं जिससे आपकी लव लाइफ तनावपूर्ण हो सकती है । ऐसे में आपको अपने प्रिय को हर बात समझाते हुए , अपने रिश्ते को अहमियत देने की आवश्यकता आवश्यकता पड़ेगी ।

इस वर्ष ग्रहों का गोचर आपके पक्ष में न होने से जून-जुलाई के बीच आपका अपने प्रियतम के साथ मतभेद  हो सकता है । इसका कारण यह होगा की या तो आप अपने काम मे व्यस्त रहते है , या फिर आप जरूरत से ज्यादा फोन में अपना समय बर्बाद करते हैं । ऐसे समय में अपने प्रिय से यदि मिलने जाएँ तो अपने फोन को थोड़ा कम इस्तेमाल करे और अपने प्रिय को ज्यादा समय दे तथा उनसे बातें करें । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }


मेष राशिफल 2021 स्वास्थ्य जीवन

वैदिक ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2021 मे मेष राशि के जातकों का स्वास्थ्य जीवन सामान्य से बेहतर देखने को मिलेंगा , क्योंकि इस वर्ष ग्रहों की दृष्टि मेष राशि के जातकों को किसी भी तरह की गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं देगी , हालांकि आपको बीच-बीच में थोड़ी थकान और तनाव महसूस होता रहेगा , जिसकी वजह से आपके स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन साफ नज़र आएगा ।

इसके साथ ही छाया ग्रह राहु – केतु की उपस्थिति भी इस वर्ष आपकी राशि के क्रमशः द्वितीय और अष्टम भाव में होने के कारण आपको पेट से जुड़ी किसी तरह की परेशानी हो सकती है । वैदिक ज्योतिष के अनुसार यह स्पष्ट किया जाता है कि यह परेशानी आपको अपने भोजन का ध्यान न रखने की वजह से होगी ।

इसलिए आपको इस समय अपने भोजन का विशेष ध्यान रखना होगा । इसके अलावा मेष राशि के जातकों को  गुदा रोग , रक्त संबंधी परेशानी , कमर दर्द , अनिद्रा , गैस , अपच  जैसी छोटी-मोटी के परेशानियों के अलावा , यह पूरा वर्ष 2021 आपके लिए स्वास्थ्य के नज़रिए से अच्छा ही रहने वाला है । लेकिन आपको इस वर्ष अपने स्वस्थ को लेकर थोड़ा मजबूत रहना होगा । आप इस समय नियमित व्यायाम करते रहे , सुबह की ताजी हवा ग्रहण करते रहे , जिससे आपका स्वस्थ एक दम अच्छा रहेगा । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }


मेष राशिफल 2021 के उपाय

आप इस अपने बुरे समय मे सोने या तांबे की अंगूठी बनवाकर अपने सीधे हाथ की अनामिका उंगली में मूँगा रत्न धारण करने से आपको स्वस्थ से जुड़ी होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगा । इससे आपको रक्त संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा  मिलेगा । { आप पढ़ रहे है मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021 }

  • आपको गुदा से संबंधित रोगों से बचने के लिए अनंत मूल की जड़ धारण करना ज्यादा अच्छा रहेगा ।
  • आप इस वर्ष प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें जिससे आपको मन की शांति प्राप्त होगी ।
  • अगर हो सके तो सुंदरकाण्ड के साथ रोज़ाना बजरंग बाण का पाठ करना भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा ।
  • आप यदि इस वर्ष किसी भी एक ज्योतिर्लिंग के दर्शन अपने पूरे परिवार के साथ करते हैं तो आपके परिवार मे सब अच्छा होगा । 
  • आपके लिए इस पूरे वर्ष में एक बार रुद्राभिषेक कराना भी बहुत ही ज्यादा शुभ रहेगा ।
  • आप सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को प्रतिदिन अर्घ्य देते हुए उन्हें नमस्कार करें ।
  • अपनी कुंडली के आधार पे मूंगा रत्न पहन लेना काफी लाभकारी होने वाला है ।

आप पढ़ रहे थे मेष राशिफल 2021 | Aries Annual Horoscope 2021 |Mesh Rashifal 2021

best online astrology service