मंत्र – शक्तिशाली उपाय धन, यश, सफलता के लिए

Table of Contents show

मंत्र की परिभाषा 

मंत्र free powerful mantra astrology

मंत्र हमारे या किसी भी धर्म में एक विशेष स्थान रखता है । यूं तो मंत्र के कई अर्थ होते है पर सबसे परम और गहरा अर्थ है – मन का यंत्र। वैदिक काल से ही यंत्र, कई तरीके के होते आए है। जिसको अगर सच्चे मन की आस्था के साथ जोड़ा जाए तो अविश्वनिए लाभ मिलते हैं। यंत्र को मुख्यता 3 भाग में देखा जाता है रुद्राक्ष, रत्न और कवच। इसलिए इलवा आहुतियाँ , विशेष तरह  की बलियाँ , आयुर्वेदिक मूल , और आकृतियाँ भी शामिल है जो आज के समय में मिलना असंभव के समान है । 

इन तीनों यंत्रो में से कौन सा यंत्र जातक के लिए सही है यह उसकी कुंडली से देख कर पता चल पता है तद्पश्चात उसको उसके दोषों के निवारण के लिए 3 भाग वाला उपाय बताया जाता है। 

यही कारण है की ज्योतिष उपायों को 3 भागों में करने से ही लाभकारी परिणाम मिलेंगे।

यह 3 भाग इस तरह से है – 1 रुद्राक्ष , 2 रत्न (कवच) और 3 इष्ट देव मंत्र

इन तीनों भागों में रुद्राक्ष और रत्न के साथ भी एक-एक मंत्र ज़रूर आता है जो व्यक्ति आपने हिसाब से पढ़ अथवा सुन सकता है। अगर यह तीनों भाग जातक करले तो वह जातक आपने सभी दोषों को कंट्रोल करके योग में बढ़ोत्तरी कर सकता है। यह तीनों भाग में अपनी कुंडली के हिसाब से बनी धूप बत्ती (Graha Dhoop) का उपयोग करना अति आवश्यक है क्यूकी यह धूप भी आपके कुंडली के हिसाब से अभिमंत्रित होगी ।

यह ज़रूर ध्यान दें की किसी भी दोष को कोई भी इंसान या भगवान कुंडली से मिटा नहीं सकता। दोष हमेशा कंट्रोल कर सकते है ताकि दोष आपको परेशान न करें। यह उसी तरह है जिस तरह से शुगर के मरीज को परहेज और शुगर की दवाई लेने से शुगर की दिक़्क़त से निजात मिलता है। 

हम DsK Astrology में इसी पद्धति के आधार पे हर उपाय देतें। पूरे भारत में हमारे यंत्र की “फ्री डेलीवेरी” होती है । विदेश के लिए कूरियर सुल्क अलग है।

नीचे दिये गए मंत्र उपाय किसी भी इंसान के लिए बुरे समय में मददगार हो सकता है परंतु आपको यह जानना सर्वोपरि है की आपके लिए कौन सा मंत्र और यंत्र लाभ करी है यानि की आपका 3 भाग उपाय क्या है? इसलिए मंत्र करने से पहले परामर्श ज़रूर करलें। नवग्रह मंत्र उपाय के लिए क्लिक करें।



मंत्र उपाय अच्छे करियर के लिए 

जॉब पाने के लिए मंत्र 

यदि आप जॉब की तलाश में हैं और काफी समय से जॉब नही मिल रही है या फिर आप इंटरव्यू में फेल हो रहे हैं तो आप भगवान शिव के चरणों में झुककर प्रार्थना करें और भगवान शिव के इस मंत्र को नियमित रूप से करें आपको जॉब मिलने के अवसर बढ़ जाएंगे।

                                                  || ॐ नमः शिवाय || 


मनचाही कंपनी में नौकरी पाने के लिए मंत्र 

आप किसी मनचाही कंपनी में नौकरी पाना चाहते हैं तो उस कंपनी के प्रति अपना तजुर्बा जाहीर करें और इंटरव्यू के लिए जाने से पहले नींबू में चार लौंग दबा दें, और फिर उस नींबू को श्री बाला जी के चरणों में रखकर इस हनुमान मंत्र का 108 बार सच्चे मन से जाप करें, सफलता मिलेगी। 

                                                    || ‘’ॐ श्री हनुमते नम: ||


विदेश में नौकरी करने का मंत्र 

आप काफी समय से विदेश में जाकर नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और जब जाने का प्रयास करते हैं तो किसी न किसी कारण से रुकावटें पैदा हो जाती हैं। यदि आप विदेश जाकर नौकरी करने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो राहु के इस मंत्र का जाप प्रतिदिन कम से कम 108 बार सच्चे मन से करें।

                                              || ॐ भ्रां भ्रीं भ्रों सः राहवे नमः ||  


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय बिजनेस के लिए 

बिजनेस की शुरुआत करने का मंत्र

आप नय बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं और किसी न किसी कारण से रुकावट हो जाती है जिससे आप अपने बिजनेस की शुरुआत नही कर पाते हैं। इसके लिए आप इस मंत्र का जाप कम से कम 27 बार करें। 

                                           || ॐ श्रीं श्रीं श्रीं परमाम् सिद्धिं श्री श्री श्रीं ||


बिजनेस को बढ़ाने का मंत्र

आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए दिन रात एक करते है परंतु आपको सफलता नही मिलती है। आप पैसा भी अच्छा खासा लगते हैं परंतु नुकसान हो जाता है इसके लिए आप अपने बिजनेस कार्यक्षेत्र में जाकर अपनी गद्दी पर बैठकर माता लक्ष्मी के इस मंत्र का कम से कम 36 बार जाप करें। 

                            || ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नी च धीमहि तन्यो लक्ष्मी प्रचोद्यात ||


व्यापार में आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए मंत्र

आप अपने व्यापार के क्षेत्र में आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए अलग-अलग जगह पर इन्वेस्ट करते है, परंतु आपके द्वारा बनाए गाय विचार और लगाया गया धन सफलता नही देता है तो आप इस मंत्र का जाप प्रतिदिन कम से कम 108 बार करें। 

                            || श्री शुक्ले महाशुक्ले कमल दल निवासे महालक्ष्म्यै नमो नम:||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय अच्छे आर्थिक जीवन के लिए 

अच्छी आमदनी के लिए 

आप अपने जीवन के किसी भी क्षेत्र में काम करते हैं परंतु कमाई कम ही होती है फिर उसके बदले आपको चाहे जितनी भी मेहनत क्यू न करनी पड़ जाए। इसलिए आप किसी भी काम को शुरू करने से पहले इस मंत्र का जाप कम से कम 9 बार करलें इससे आपको कार्य में भी सफलता मिलेगी और आमदनी भी अच्छी होगी। 

                        || ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः ||


खर्चों को नियंत्रित रखने के लिए 

यदि आपके साथ भी ऐसा होता है की आमदनी अठन्नी खर्चा उपईया तो आप अपने परिवार में खर्चों को नियंत्रित करने के लिए इस मंत्र का उच्चारण करें।आपके खर्चों में कमी आएगी और आप राहत भरी सांस ले पाएंगे। 

                               || ॐ ह्रीं पद्मावति देवी त्रैलोक्यवार्ता कथय कथय ह्रीं स्वाहा ||


आमदनी के श्रोत बढ़ाने के लिए

यदि आप कमाई करने का सपना देख रहे हैं तो इस मंत्र की सहायता से पूरा हो सकता है आपका हर सपना। आप अपने जीवन में आमदनी के श्रोत बढ़ाना चाहते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को पहले से अधिक बेहतर करना चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप 27 बार करें। 

              || ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए 

शादी में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए मंत्र

आपकी शादी नही होरी है या फिर शादी होते होते रह जाती है जिसके कारण आपको मानसिक तनाव रहता है। आप अपनी शादी को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं परंतु किसी कारण से आपका उत्साह निराशा में बदल जाता है, जिसके निवारण के लिए यह मंत्र लाभदायक साबित होगा। 

                                               ||  ओम् नम: संभवाय च मयो भवाय च नम: ||

                                        ||  शंकराय च मयस्कराय च नम: शिवाय च शिवतराय च ||


लड़की के विवाह के लिए

यदि कोई लड़की अपने मनपसंद लड़के से विवाह करना चाहती है या फिर कोई पिता अपनी लड़की की शादी को लेकर ज्यादा चिंतित रहता है तो करें इस मंत्र का जाप दूर होंगी आपकी सारी समस्याएँ। 

                                 ||  हे गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकरप्रिया ||

                                 ||  मां कुरु कल्याणि कान्तकातां सुदुर्लभं ||


लड़के के विवाह के लिए

यदि कोई लड़का अपनी मनपसंद लड़की से शादी करना चाहते हैं या कोई ऐसा पिता जो अपने लड़के की शादी को लेकर चिंतित रहता है तो आप कर सकते हैं इस मंत्र का जाप हो जाएंगी सारी समस्याएँ दूर। 

                                         ||  पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम् ||

                                         ||  तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम् ||


वैवाहिक जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए

आप अपने वैवाहिक जीवन को शांतिमय और मधुर बनाना चाहते हैं और अपने जीवनसाथी का प्यार पाना चाहते हैं तो करें इस मंत्र का जाप पूरी होगी हर इच्छा। 

                                          ||  कात्यायनी महामये महायोगिन्यधीश्वरी ||

                                         || नंद गोप सुतं देहि पतिं में कुरुते नम: ||


प्रेम विवाह करने के लिए

आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं परंतु आप दोनों की शादी के लिए घर परिवार के लोग तैयार नही होते हैं जिसके कारण आप अपने प्रेम विवाह को लेकर उदास हो जाते हैं लेकिन अगर आप इस मंत्र का जाप सच्चे मन से प्रतिदिन 9 बार करते हैं तो आपका प्रेम विवाह सम्पन्न हो सकता है। 

                             ||   जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी  ||

                             ||   जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनि दुति गाता ||

                             ||   नहिं तव आदि मध्य अवसाना। अमित प्रभाउ बेदु नहिं जाना  ||

                             || भव भव बिभव पराभव कारिनि। बिस्व बिमोहनि स्वबस बिहारिनी ||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय अच्छी शिक्षा के लिए 

उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए

आप उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं परंतु कई ऐसी रुकावटें आती हैं जिनके कारण आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके लिए आप सरस्वती माता का यह मंत्र 108 बार सच्चे मन से करें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। 

                                           ||   या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेणसंस्थिता   ||

                                           ||  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ||


शिक्षा के क्षेत्र में आ रही दिक्कतों को कम करने के लिए

शिक्षा के क्षेत्र में आ रही दिक्कतों को कम करने के लिए आप इस मंत्र का उच्चारण कर सकते है। जो आपके शिक्षा क्षेत्र में मददगार साबित होगा।  

                                                  || ॐ ह्रीं श्रीं सरस्वत्यै नमः ||

                                                  || ॐ ऎं सरस्वत्यै ऎं नमः   ||


शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए 

आप अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर रहते हैं जिसके कारण आप मेहनत भी करते है परंतु आप सबके सामने कमजोर क्यू साबित होते हैं अच्छा प्रदर्शन क्यू नही कर पाते जिसके लिए आप उदास रहते हैं, की सब कुछ करने के बाद भी मेरी कोई तारीफ नही करता है। इस मंत्र की मदद से आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, जिससे आपकी प्रशंसा भी होगी।  

                                                 ||    सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि    ||

                                                 ||   विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा  ||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय अच्छे स्वास्थ्य के लिए 

सेहत में सुधार करने के लिए

आप लंबे समय से अगर किसी बीमारी के शिकार बने हुए हैं और उस बीमारी से छुटकारा नही मिल पा रहा है, जिसके कारण आपको उस बीमारी के साथ साथ मानसिक तनाव का शिकार होना पड़ रहा है। इससे बचने के लिए आप इस मंत्र का प्रत्येक दिन 27 बार जाप करें। 

                            ||  ऊं भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो न: प्रचोदयात् ||

स्वास्थ्य जीवन में शांति के लिए 

आपके परिवार में या आपके जीवन में अशांति है और आप कुछ न कुछ परेशानियों में फसे रहते हैं तो आपको इस कलेश नसक मंत्र का जाप करना चाहिए यह मंत्र आपके परिवार में शांति लाएगा और आपके जीवन को मधुर बनाएगा।

                           ||  कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम: ||


सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए

अगर आप अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखना चाहते हैं तो आपको अपने खान पान का बहुत ध्यान रखना होगा उसके बाद भी आपको अगर छोटी मोटी परेशानियों का शिकार होना पड़ रहा है तो आप भगवान विष्णु के इस मंत्र का जाप करें। 

                                                  ||  ॐ हूं विष्णवे नम: ||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय पारिवारिक कलह को दूर करने के लिए

परिवार में मधुरता बनाए रखने के लिए

आपके परिवार में किसी बात को लेकर आपसी मतभेद होते रहता है या फिर आपस में किसी की नही बनती है तो आप इस समस्या के समाधान के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप कर सकते हैं जो आपके परिवार में मधुरता लाएगा। 

                                                        || ॐ हं हनुमते नम: ||


परिवार में शांति बनाए रखने के लिए 

आप अपने परिवार से दूर रहते हैं या फिर आपके परिवार में पैसों को लेकर अशांति फैली रहती है तो आप इस परेशानी से बाहर निकालने के लिए विष्णु भगवान के इस मंत्र का जाप कर सकते हैं तो आपको इस परेशानी से मुक्ति दिला सकता है। 

                                        ||  कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने  ||

                                      ||  प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः ||


परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम जगाने के लिए

आपके परिवार में अगर आपस में प्यार नही है या फिर एक दूसरे को देखकर जलन पैदा करते हैं तो आप इस मंत्र का उच्चारण करके अपने परिवार में प्रेम की भावना जगा सकते हैं। 

       || यानि कानि च पापानि जन्मांतर कृतानि च तानि सरवानि च तानि सरवानि नश्यन्तु प्रदक्षिणा पदे पदे ||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय वाहन के लिए 

वाहन सुख प्राप्त करने के लिए 

आप भी अगर वाहन सुख प्राप्त करना चाहते हैं परंतु घर परिवार की समस्याओं के चलते आप वाहन नही खरीद पाते हैं जिसके लिए आप दूसरों को देख निराश होते हैं तो अव निराश होने की आवश्यकता नही है आप इस मंत्र को सच्चे मन से करके वाहन सुख प्राप्त कर सकते हैं। 

                                            ||  ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं भुवनश्वर्ये नम: ह्नीं भुवनेश्वरीयै ||


वाहन बेचने के लिए 

आपके पास कोई पुराना वाहन है और आप उसे बेचना चाहते हैं, लेकिन उसमें कुछ ऐसी समस्या जो चलाने या देखने में पता नही चल रही है तो उसे बेचने के लिए आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं बेचने से पहले आपका वाहन बिक सकता है। 

                                                      ||  ऐं हृं श्रीं ऐं हृं ||


वाहन से होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए 

जब भी आप अपने घर से वाहन लेकर बाहर निकले तो उससे पहले आप इस मंत्र का जाप करें, जो आपको होने वाली वाहन दुर्घटनाओं से बचाने में मदद करेगा। 

                                                         || हृं ऊं क्रीं ||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय घर के लिए 

घर का सुख प्राप्त करने के लिए

यदि आप नया घर लेना चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप करें जो आपके इस सपने को पूरा कर सकता है। आप इस मंत्र के शुभ प्रभाव से अपना नया घर लेने एन पूर्ण सफल हो सकते हैं। परंतु इस मंत्र का उच्चारण साफ और पवित्र मन से करने की जरूरत होगी। 

                                                      || ॐ श्री विघ्नेश्वार्य नम: ||


किराय के घर से छुटकारा दिलाने के लिए

यदि आप किराय के घर में रहते हैं और खुद का नया घर लेना चाहते हैं तो आप सच्चे मन से गणेश जी के इस मंत्र का उच्चारण करें आपको अपने नय घर का सुख मिल सकता है। जो आपको किराय के घर से छुटकारा दिलाकर अपने घर का मालिक बना सकता है।

                                                          || ॐ निर्हन्याय नमः ||


घर में शांति बनाए रखने के लिए

यदि आप अपने नय घर में प्रवेश करना चाहते हैं या फिर नय घर में रहने लगे हैं और घर में सुख समृद्धि बनी रहे इसके लिए आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए जो आपके घर में सुख समृद्धि ला सकता है। 

                                                            || ॐ अविनाय नमः ||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय प्रमोशन के लिए 

मनपसंद जगह पर ट्रांसफर करवाने के लिए

यदि आप अपने परिवार से दूर कहीं नौकरी कर रहे हैं और अपने गाँव या शहर में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, परंतु असफल हो जाते हैं, जिसके लिए आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए जो आपको मनपसंद जगह पर ट्रांसफर करवाने में आपकी मदद कर सकता है। 

                                      || ॐ ऐं ह्रीं क्लिम चामुण्डायै विच्चे मम कार्य सिद्ध करस्यते ||


नौकरी में उच्च स्थान ग्रहण करने के लिए

आप अपनी नौकरी में उच्च स्थान ग्रहण करना चाहते हैं जिसके लिए आप मेहनत तो बहुत करते हैं परंतु आपको उसी पद पर रहकर कार्य करना पड़ता है, जिसके कारण आप खुद को तनावपूर्ण महसूस करते हैं, तो इसके लिए आप शनि देव के इस मंत्र का जाप करें जो आपको उच्च स्थान प्राप्त करवाने में आपकी मदद कर सकता है। 

                                                 || ॐ शं शनैश्चराय नम ||


नौकरी को स्थिर बनाए रखने के लिए

यदि आप किसी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं और आपकी तनख्वा भी ठीक ठाक है जिसके कारण आप अपनी नौकरी को हमेशा के लिए स्थिर बनाए रखना चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप करें आपको अपनी नौकरी स्थिर बनाए रखने में मदद मिलेगी। 

                                                 || श्री सांबसदाशिवाय नम: ||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय शेयर बाजार के लिए 

शेयर बजार में इन्वेस्ट करने के लिए

अगर आप शेयर बाजार में अपना पैसा लगाना चाहते हैं और मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको शेयर बजार में इन्वेस्ट करने से पहले इस मंत्र का उच्चारण कम से कम 108 बार करने की आवश्यकता होगी, जो आपको अच्छा धन लाभ करा सकता है।  

                        || ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा: ||


शेयर बाजार में आमदनी बढ़ाने के लिए

यदि आप लंबे समय से शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर रहे हैं और आमदनी कम है तो आप अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए इस मंत्र का जाप कर सकते हैं तो आपको बना सकता है मलमाल। 

                                   ||   ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:   ||


शेयर बाजार में कमाई करने में आ रही दिक्कतों के लिए

आप अपना पैसा शेयर बजार में लगाते हैं और मुनाफा नही होता या फिर आप पैसा तो लगाते हैं परंतु वह सही तरह से इन्वेस्ट नही कर पाते हैं जिससे आपके सामने आने वाली रुकावटें आपके लिए दिक्कतें पैदा करती है तो इसके लिए आप इस मंत्र का उच्चारण कर सकते हैं जो आपकी आमदनी बढ़ाने में आपकी मदद करेगा। 

                      || ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा: ||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय लॉटरी के लिए 

लॉटरी लगते लगते रह जाती है

आप लॉटरी लगाते हैं लेकिन वह हमेशा आपके लिए निराशापूर्ण क्यू बन जाती है क्यूंकी आप लगाते तो है परंतु आप एक नंबर से चूक जाते हैं जो आपके लिए सबसे ज्यादा तनावपूर्ण होता है तो ऐसी स्थिति में आप इस मंत्र का जाप करके अपनी निराशा को दूर कर सकते हैं। 

                                       ||  या गतिस्त्वत्प्रपन्नानां या सा मे भूयात्वदर्चनात्  ||


लॉटरी में पैसा जाता है पर मिलता नही है

आप लॉटरी लगाते हैं और फसा भी लेते हैं परंतु आपको ऐसा नही मिलता जिसके कारण आपको बहुत गुस्सा आता है, आप सोचते हैं की मैंने अपना पैसा दिया पर जब लॉटरी फस गई तो मेरा पैसा क्यू नही मिला तो ऐसे समय में आपकी मदद यह मंत्र करेगा जिसे दिन में 27 बार जपना होगा। 

                         || ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा ||


लॉटरी लगाने के लिए 

आपके साथ ऐसा होता है की आपके साथ रहने वाले मित्र लॉटरी लगाते हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं जिससे आपको भी लगता है की मैं भी लॉटरी लगा के अच्छा पैसा कमाऊँ तो आप इस मंत्र का उच्चारण करें आपकी मदद करेगा यह मंत्र। 

                         || ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम: ||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय कानूनी केस के लिए 

कानूनी केस को खत्म करने के लिए 

अगर आपके ऊपर कोई केस चलरा है और आप उससे छुटकारा पाना चाहते है तो आप इस मंत्र का जाप करें आपको उस केस से छुटकारा मिल सकता है। 

                         || ओम् मम शत्रुन हन कालि शर शर,दम दम मर्दय मर्दय तापय तापय ||


कानूनी केस में जीत पाने के लिए 

आप अगर मुकदमा लड़ रहे हैं तो उस केस में दूसरी पार्टी को हरा सकते हैं, इसके लिए आपको इस मंत्र का उच्चारण करने की आवश्यकता होगी। 

                          ||  गोपय पताय शोषय शोषय ,उत्सादय उत्सादय, मम सिद्धि देहि फट्  ||


निर्दोष को बचाने के लिए 

अगर आप वकील हैं या फिर आप किसी केस में फसे हैं तो आप उस यक्ति को दोषी साबित कर सकते हैं जिसने आपको दोषी साबित करने की साजिस रची है। उसके लिए आपको गणेश जी के इस मंत्र को कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए। 

                                                ||  गण गणपतये नमो नमः ||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय खेल क्षेत्र सफलता प्राप्त करने के लिए

आप अगर किसी खेल क्षेत्र में अपनी रुचि रखते हैं और उस क्षेत्र में अपना पूरा ध्यान लगाकर खेलते हैं तो आपको सफलता अवश्य मिल सकती है परंतु कुछ समस्याओं और रुकावटों के कारण आपकी मेहनत बेकार हो जाती है जिससे आपको लगता है की अब इस खेल में आप अपना कदम नही जमा पाएंगे। परंतु अब आप उन सारी समस्याओं का सामना करते हुए सफलता के करीब पहुँच सकते हैं, इस मंत्र की सहायता से जिसका कम से कम 108 बार उच्चारण करने की आवश्यकता होगी। 

                                                    ||  महाबला ॐ महाबलायै नमः ||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय एक्टिंग के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए 

आप अपना कल अगर एक्टिंग के क्षेत्र में देख रहे हैं और उस क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाते हुए आगे चल रहे हैं, लेकिन मेहनत करने के बाद भी आपको सफलता नही मिल रही है तो आप इस मंत्र का जाप करें आपको सफलता मिलने के अवसर बढ़ सकते हैं। 

                                            ||   या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेणसंस्थिता   ||

                                            ||  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय सिंगिंग और डांसिंग के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए 

आप सिंगिंग या डांसिंग के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा रहे हैं और आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके बाबजूद आपको सफलता नही मिल रही है तो आपको सफलता मिलने के अवसर बढ़ सकते हैं अगर आप इस मंत्र का सच्चे मन से 27 बार उच्चारण प्रतिदिन करते रहें। 

                                       ||  ब्रह्मविष्णुशिवात्मिका ॐ ब्रह्मविष्णुशिवान्मिकायै नमः ||


(इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय काला जादू की बाधा से बचने के लिए  

अगर आप अपने जीवन में कई ऐसी समस्याओं से घिरे हैं जो आपको जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल नही होने दे रही हैं, जिसकी बजह से आपको लगता है की आपके ऊपर कोई काला जादू है जिसके बुरे प्रभाव से आप उभर नही पा रहे हैं, तो आप ऐसी स्थिति में काल भैरव के इस मंत्र का प्रतिदिन 27 बार उच्चारण करके अपनी समस्याओं को कम कर सकते है। 

                                             || ॐ काल भैरवाय नमः ||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र उपाय वास्तु दोष के लिए 

यदि आपसे जाने – अंजाने में कोई गलती हुई है जिसके कारण आपके घर में वास्तु दोष उत्पन्न हुआ है, जो आपके लिए घातक साबित हो रहा है तो इस दोष से बचने के लिए आप इस वास्तु वैदिक मंत्र का जाप कर सकते हैं। जो आपको इस दोष से निजात दिला सकता है।  

                                  ||  नमस्ते वास्तु पुरुषाय भूशय्या भिरत प्रभो ||

                                  ||    मद्गृहं धन धान्यादि समृद्धं कुरु सर्वदा ||


( इस उपाय का सफल परिणाम लेने के लिए मुहूर्त और विधि आवश्यक है इसलिए इसे करने से पहले परामर्श अवश्य लें। )


मंत्र
मंत्र
DsK Astrology
मंत्र